Railway ticket Reservation Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता है। अब रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन (Ticket Reservation) को लेकर एक अहम निर्णय लिया है।
दरअसल 1 नवंबर 2024 से रेल यात्री केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे। गौरतलब है फिलहाल यात्री 120 दिन पहले से टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर नियम में बदलाव कर दिया है।
1 नवंबर से प्रभावी होगा यह नियम
बताते चलें इस बदलाव का असर 31 अक्टूबर तक की बुकिंग पर नहीं पड़ेगा, इसलिए यात्री उस समय तक 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकेंगे।
यात्री उन टिकटों को भी रद्द कर सकते हैं जिनके यात्रा की तारीख में 60 दिन से अधिक का समय बाकी है।
इन ट्रेनों पर नया नियम नहीं होगा लागू
यह नियम दिन के समय चलने वाली ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, पर लागू नहीं होगा, और उनमें पहले की तरह बुकिंग की व्यवस्था जारी रहेगी।
इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) के लिए आरक्षित ट्रेनों पर भी इस आदेश का प्रभाव नहीं पड़ेगा, और उनमें 365 दिन पहले तक की बुकिंग की जा सकती है।