डायबिटीज मरीजों के लिए बड़ी सुविधा, एक इंजेक्शन का एक सप्ताह तक रहेगा असर

क्लिनिकल ट्रायल में मधुमेह 2 के 928 मरीजों तथा टाइप 1 के 623 मरीजों को शामिल किया गया था। लगातार 52 सप्ताह तक क्लिनिकल ट्रायल चला।

News Update
1 Min Read
1

Big Facility for Diabetes Patients: अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंसुलिन (insulin) तैयार किया है। सप्ताह में एक बार इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने के बाद बार-बार इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं होगी। क्लिनिकल ट्रायल में यह इंजेक्शन और इसका डोज सफल पाया गया है।

Epistora Alpha नामक इंसुलिन को सप्ताह में एक बार लगवाने से Type one और Type two की शुगर को सप्ताह भर नियंत्रित रखा जा सकेगा।

मैड्रिड में यूरोपीय एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज (European Association for the Study of Diabetes) की बैठक में इंसुलिन के दो चरण में हुए परीक्षणों के परिणाम को बैठक में रखा गया।

डायबिटीज मरीजों के लिए बड़ी सुविधा, एक इंजेक्शन का एक सप्ताह तक रहेगा असर - Big convenience for diabetic patients, effect of one injection will last for a week

 

- Advertisement -
sikkim-ad

शुगर के टाइप वन और टाइप टू मरीजों के लिए यह सुरक्षित पाया गया

क्लिनिकल ट्रायल में मधुमेह 2 के 928 मरीजों तथा Type one के 623 मरीजों को शामिल किया गया था। लगातार 52 सप्ताह तक क्लिनिकल ट्रायल चला।

डायबिटीज मरीजों के लिए बड़ी सुविधा, एक इंजेक्शन का एक सप्ताह तक रहेगा असर - Big convenience for diabetic patients, effect of one injection will last for a week

शुगर के Type one और Type two  मरीजों के लिए यह सुरक्षित पाया गया है। अब रोजाना इंसुलिन के इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। एक सप्ताह के लिए एक इंजेक्शन काफी होगा। शुगर के मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी।

Share This Article