गूगल का बड़ा फ़ैसला! इन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे Chrome, जानें डिटेल

News Aroma Media
3 Min Read

Google to Stop Chrome: अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो पॉप्युलर गूगल ऐप्स (Popular Google Apps) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि टेक दिग्गज Android Nougat 7.1 पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए Google Calendar और Chrome का सपोर्ट खत्म कर रहा है।

अगर आप भी Android Nougat 7.1 यानी साल साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Chrome v119 आखिरी कंपैटिबल वर्जन होगा। Google अब Chrome V120 के साथ Popular Web Browser के लिए इन डिवाइसेज में सपोर्ट खत्म कर रहा है।

गूगल का बड़ा फ़ैसला! इन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे Chrome, जानें डिटेल - Big decision of Google! Chrome will not run in these Android smartphones, know details

नहीं चलेग Google Calendar भी

Google Calendar की बात करें तो ब्लॉग पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Google ने APP के लेटेस्ट वर्जन पर ‘UnsupportedOperatingSystem__enabled’ फ्लैग एड कर दिया है।

इनेबल होने पर यह फ्लैग एक पॉप-अप मैसेज दिखाएगा जो यूजर्स से Android Oreo 8.0 या इसके ऊपर के वर्जन पर अपडेट होने को कहेगा बशर्ते वह ऐप चलाना चाहते हों।

- Advertisement -
sikkim-ad

Google ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि Android 7.1 पर चलने वाले फोन के लिए Calendar सपोर्ट कब खत्म होगा।

बता दें कि Developers के लिए पुराने Operating System के लिए सपोर्ट जारी रखना महंगा सबित हो सकता है और खासतौर पर तब, जबकि बहुत थोड़े यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर रहे हों।

गूगल का बड़ा फ़ैसला! इन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे Chrome, जानें डिटेल - Big decision of Google! Chrome will not run in these Android smartphones, know details

इन ऐप के पुराने वर्जन को ही इस्तेमाल करते रहना होगा

अगर आप भी क्रोम और कैलेंडर जैसे जरूरी गूगल ऐप्स (Google Apps) को Android Nougat 7.1 डिवाइसेज पर चलाते रहना चाहते हैं तो आपको इन ऐप के पुराने वर्जन को ही इस्तेमाल करते रहना होगा।

हालांकि, हमारी सलाह है कि APPS के पुराने वर्जन को इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है और इससे आपके फोन के डेटा की चोरी तक हो सकती है।

गूगल का बड़ा फ़ैसला! इन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे Chrome, जानें डिटेल - Big decision of Google! Chrome will not run in these Android smartphones, know details

इससे पहले Google ने Android Studio पर अपने ऐंड्रॉयड वर्जन डिस्ट्रीब्यूशन स्टेस्टिक्स (Android Version distribution statistics) को अपडेट किया था। इससे खुलासा हुआ था कि ऐंड्रॉयड Nougat 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, कुल ऐंड्रॉयड डिवाइस में से करीब 3 प्रतिशत पर ही चल रहा है।

Share This Article