रांची : आज यानी 6 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की होने वाली बैठक में ट्रांसजेंडर/किन्नर को पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। यदि हरी झंडी मिल जाती है तो इसके साथ ही ट्रांसजेंडर/किन्नर को पिछड़े वर्ग का मिलनेवाले आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। अब नियुक्तियों में उन्हें भी आरक्षण का अवसर मिलेगा।
इस पर भी लग सकती है मुहर
यह भी गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी ट्रांसजेंडर को लाभ मिलेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश होगा। इस योजना के तहत पेंशन के रूप में प्रतिमाह ₹1000 उन्हें मिलेंगे।
कैबिनेट में कई विभागों की नियुक्ति नियमावली का प्रस्ताव भी आ सकता है। साथ ही सड़क परियोजनाओं का भी प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।