पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में सेंध मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है।
पुलिस कर्मियों ने जिन बाइकर्स (Bikers) को पकड़ा वो चेन स्नैचर (Chain Snatchers) है।
बताया जाता है कि पटना (Patna) के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड (Boring Road) इलाके में गुरुवार की सुबह एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी।
महिला से सोने का चेन (Gold Chain) छिनकर दोनों अपराधी भाग रहे थे। दोनों चेन स्नैचिंग की दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। तभी इसी दौरान दोनों बाइकर्स VIP इलाके में घुस गये।
पेशेवर अपराधी है तीनों
सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने इनको रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रूके और गाड़ी की Speed बढ़ा दी।
लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर इन दोनों बाइकर्स को पकड़ लिया। अपराधी सीएम (CM) की सुरक्षा में घुस गये थे।
SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे एक तो पहले ही उतर गया लेकिन दो अपराधी VIP क्षेत्र में घुस गया था।
ये तीनों पेशेवर अपराधी (Professional Criminal) मसौढी का रहने वाला है।
CM आवास के चारों ओर बढ़ी सुरक्षा
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान हिमांशु और सूरज के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
पटना SSP राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार CM की सुरक्षा में चुक देखने को मिल चुकी है।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
15 जून को Morning Walk के दौरान सीएम नीतीश की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में गुरुवार को अहले सुबह बड़ी चूक हुई।
रोजाना की तरह गुरुवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड (7 Circular Road) पर मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे।
तभी इसी दौरान बाइकर्स गैंग (Bikers Gang) के तीन लोग लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाते हुए CM की सुरक्षा तोड़ते हुए उनके बीच आ गए।
जिसके बाद इन बाइकर्स से बचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुटपाथ (Footpath) पर चढ़ गये। इस दौरान पुलिस प्रशासन Police Administration) के होश उड़ गये।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि सीएम (CM) की सुरक्षा में चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में चूक हुई है।
एक साल पहले पटना के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर CM को मुक्का जड़ दिया था। वहीं, एक कार्यक्रम में जाते समय पटाखे फोड़े गए थे।