मुंबई: माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया (NIA Big Disclosure) है।
मुंबई पर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग (Dawood Gang) ने कैश भेजा था। इस रकम को पाकिस्तान से दुबई होते हुए सूरत और फिर मुंबई पहुंचाया गया।
NIA ने दावा किया कि मुंबई के आरिफ शेख और शब्बीर शेख (Arif Sheikh and Shabbir Sheikh) को मुंबई में आतंकवादी हमलों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
यह खुलासा NIA द्वारा दाऊद, शकील, मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के खिलाफ दायर चार्जशीट में किया गया है। बताया गया है कि राशि के आदान-प्रदान के लिए एक कोड वर्ड ‘डर्टी मनी’ का इस्तेमाल किया गया था।
शब्बीर ने यह रकम आरिफ (Rashmi Arif) के कहने पर मुंबई के मलाड ईस्ट से 29 अप्रैल को हवाला के जरिए ली थी। आतंकी गतिविधियों के खिलाफ दायर चार्जशीट में NIA ने 6 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.
पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों के लिए 25 लाख रुपये भेजे गए
पिछले चार साल में हवाला के जरिए देश में 13-14 करोड़ लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए गए। राशिद मरफानी उर्फ राशिद भाई दुबई में वांछित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Gangster Dawood Ibrahim) और छोटा शकील को भारत भेजने के लिए हवाला मनी ट्रांसफर का काम करता था। इस रकम के लेन-देन के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया था।
NIA ने अपने चार्जशीट में बताया है कि कैसे पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों (Terrorist Activities) के लिए 25 लाख रुपये भेजे गए। NIA के दावे के मुताबिक, शब्बीर ने 5 लाख रुपये रखे और बाकी रकम आरिफ को गवाह के सामने दे दी.
NIA ने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि 9 मई, 2022 को उसके घर पर की गई जब्ती के दौरान A-2 (शब्बीर) से 5 लाख रुपये बरामद किए गए थे।