पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड (Circular Road) पर गुरुवार को मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे।
इस दौरान उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए लहरिया कट बाइकर्स (Lahariya Cut Bikers) अंदर घुस गये और मुख्यमंत्री के करीब से अपनी बाइक निकाली।
बाइकर्स उनके इतने करीब से निकले कि उनसे बचने के लिए मुख्यमंत्री को फुटपाथ की तरफ जाना पड़ा।
पटना SSP राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे
यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि वहां CM की सिक्योरिटी (Security) में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी हक्के-बक्के रह गये।
घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए और बाइकर्स को हिरासत में ले लिया। सूचना के बाद पटना SSP राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल दो बाइकर्स को पूछताछ के लिए सचिवालय थाना (Secretariat Police Station) लाया गया है।
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर 7 सर्कुलर रोड को बंद कर चेकिंग भी की है।
मुख्यमंत्री को कट मारते हुए निकल गए बाइकर्स
यह घटना सर्कुलर रोड के पास हुई, जहां कई VIP रहते हैं। RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी एवं पूर्व CM राबड़ी देवी (Rabri Devi) का आवास भी यहीं है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुबह अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले।
करीब 6.45 बजे तेज रफ्तार बाइकर्स (Speed Bikers) बेतरतीब तरीके से CM के सुरक्षा घेरे में घुस गए। वे मुख्यमंत्री को कट मारते हुए निकल गए।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बाइकर्स को देख CM नीतीश डर गए और तुरंत कूदकर फूटपाथ की ओर गए एवं अपनी जान बताई।
CM नीतीश के साइड हटने से किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।