नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में दिल्ली के अशोक होटल में NDA गठबंधन की बड़ी बैठक (Big Meeting of NDA alliance) शुरू हो गई है
बैठक के लिए होटल अशोक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और AIADMK महासचिव A K Planiswamy ने किया।
NDA गठबंधन के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित NDA की इस बड़ी बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेता शामिल हो सकते हैं।
जेपी नड्डा ने सोमवार को यह दावा किया था कि NDA के घटक दलों में उत्साह का माहौल
NDA की इस बैठक में अगले साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की रणनीति और तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है।
बैठक में एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को यह दावा किया था कि NDA के घटक दलों में उत्साह का माहौल है, पिछले 9 सालों में NDA का विस्तार हुआ है और मंगलवार की बैठक में शामिल होने के लिए 38 राजनीतिक दल स्वीकृति दे चुके हैं, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि दलों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दल (Political Party) शामिल हो सकते हैं।