BIG NEWS! : कल से 48 घंटे के लिए नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद, साथियों की हत्या का …

दो AK-47, दो इंसास, देशी बंदूक बरामद किया गया, लेकिन पुलिस को खरोच तक नहीं आई। पुलिस पर भीतरघाती का सहारा लेकर पांचों की हत्या का आरोप लगाया है

News Desk
2 Min Read

रांची: चतरा जिले (Chatra District) के लावालौग थाना (Lavalaug Police Station) क्षेत्र स्थित ग्रहे जंगल में हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों (Naxalite) के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित CPI Maoist नक्सली संगठन ने 48 घंटे के लिए बिहार और झारखंड बंद (Bihar and Jharkhand Closed) का ऐलान किया है।

CPI Maoist के पूर्वी बिहार और पूर्वोतर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (Jharkhand Special Area Committee) के प्रवक्ता प्रतीक ने इसके संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

20 और 21 अप्रैल को बिहार-झारखंड बंद रहेगा। इस बंदी में दूध, पानी, पेपर, अस्पताल, एंबुलेंस आदि जरुरी वस्तुओं को मुक्त रखा गया है।

BIG NEWS! : कल से 48 घंटे के लिए नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद, साथियों की हत्या का …- BIG NEWS! : Bihar-Jharkhand bandh of Naxalites for 48 hours from tomorrow, killing of comrades…

पुलिस पर पांच साथियों की हत्या का आरोप

विज्ञप्ति में बताया गया है कि DGP और DIG का दावा है कि चतरा (Chatra) के लावालौंग स्थित ग्रहे वन क्षेत्र में चतरा पुलिस, कोबरा बटालियन, CRPF , JAP ने संयुक्त कार्रवाई में पांच साथियों को मार गिराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दो AK-47, दो इंसास, देशी बंदूक बरामद किया गया, लेकिन पुलिस को खरोच तक नहीं आई। पुलिस पर भीतरघाती का सहारा लेकर पांचों की हत्या का आरोप लगाया है।

BIG NEWS! : कल से 48 घंटे के लिए नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद, साथियों की हत्या का …- BIG NEWS! : Bihar-Jharkhand bandh of Naxalites for 48 hours from tomorrow, killing of comrades…

Maoist का आरोप है कि DGP अजय कुमार सिंह, DIG नरेद्र सिंह और चतरा पुलिस ने सोची-समझी साजिश के तहत सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में हमारे साथियों की हत्या की गई है। इस हत्या की संगठन निदा करता है।

Share This Article