बड़ी खबर! बिहार के मंत्री की पुलिस एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक होमगार्ड जवान की मौत

जख्मी पुलिस कर्मियों को पीएचसी कोचस में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिए

News Aroma Media
2 Min Read

 Zama Khan Home Gaurd Accident: रोहतास जिले में परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव के पास मोहनिया-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां (Welfare Minister Jama Khan) के साथ चल रहे पुलिस स्कॉट वाहन बीती रात दुर्घटनाग्रस्त होने से चालाक होम गार्ड जवान की मौत हो गई तथा चार पुलिस कर्मी जख्मी हैं।

जख्मी पुलिस कर्मियों को पीएचसी कोचस में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिए।

सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक चालक जमालुद्दीन खान -50 साल नोखा थाना के मेयारी बजार निवासी ताजुद्दीन खान के पुत्र थे।

बड़ी खबर! बिहार के मंत्री की पुलिस एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक होमगार्ड जवान की मौत

पटना जा रहे थे मंत्री

घायलों में पुलिस के जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी व रानी कुमारी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस में इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी विनीत कुमार (SP Vineet Kumar) ने मंगलवार को बताया कि मंत्री जमा खां कैमूर से पटना जा रहे थे। इसी क्रम में उन्हें रोहतास जिला की सीमा परसथुआ से मालियाबाग तक के लिए पुलिस स्कार्ट कराई जा रही थी।

स्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। जख्मी चार पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।

घायल पुलिस कर्मियों से DIG नवीन चंद्र झा और एसपी नवीन कुमार मिल उनकी स्थिति से अवगत हुए। मंत्री या मंत्री के वाहन को कोई क्षति नहीं पहुंची है। मंत्री पटना के लिए रवाना हो गए। एसपी ने कहा कि घटना की जांच सासाराम SDPO कर रहे हैं।

बड़ी खबर! बिहार के मंत्री की पुलिस एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक होमगार्ड जवान की मौत

Share This Article