HDFC Bank के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाई गई FD Rate

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: HDFC Bank के खाताधारकों (Account Holders) के लिए एक खुशखबरी है।

बैंक की ओर से सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह ग्राहकों को E – Mail के जर‍िये यह खुशखबरी दी गई है।

बैंक ग्राहकों को ई-मेल क‍िया गया क‍ि बैंक ने FD Rate, जो कि पहले 5.45 प्रत‍िशत था उसे बढ़ाकर 6.25 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है।

हालांक‍ि 6.25 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर (Rate of Interest) कुछ शर्तों के आधार पर ही दी मिलेगी।

केवल 2 करोड़ रुपये से कम FD कराने वालों को मिलेगा फायदा

हालांक‍ि बैंक (Bank) की तरफ से द‍िवाली के तुरंत बाद ही ब्‍याज दर बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

FD की नई ब्‍याज दर में हुए बदलाव को बैंक ने 26 अक्टूबर 2022 को ही लागू कर द‍िया था।

HDFC Bank की तरफ से बताया गया क‍ि बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा केवल 2 करोड़ रुपये से कम FD कराने वालों को मिलेगा। इस बार ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है।

बैंक ने बताया कि आज की गई बढ़ोतरी के बाद से सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का फायदा मिलेगा।

बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सुविधा देती है।

HDFC Bank FD Latest Rates –
>> 7 से 14 दिन – 3 फीसदी
>> 15 से 29 दिन – 3 फीसदी
>> 30 से 45 दिन – 3.50 फीसदी
>> 46 से 60 दिन – 4 फीसदी
>> 61 से 89 दिन – 4.50 फीसदी
>> 90 दिन से 6 महीने – 4.50 फीसदी
>> 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25 फीसदी
>> 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
>> 1 साल से 15 महीने – 6.10 फीसदी
>> 15 महीने से 18 महीने – 6.15 फीसदी
>> 18 महीने से 21 महीने – 6.15 फीसदी
>> 21 महीने से 2 साल – 6.15 फीसदी
>> 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25 फीसदी
>> 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25 फीसदी
>> 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20 फीसदी

सीनियर सिटीजन को मिलता है ज्यादा ब्याज

अगर सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizens) की बात की जाए तो इन ग्राहकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।

आज हुए इजाफे के बाद में सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5 फीसदी से 6.95 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी। जो कि सीनियर सिटीजंस के लिए काफी राहत की बात है।

TAGGED:
Share This Article