Uttarakhand : न्यू ईयर का जश्न मनाने वालों के लिए बड़ी खबर, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-ढाबे और दुकानें

उत्तराखंड में न्यू ईयर का जश्न मनाने वालों के लिए बड़ी खबर है. पर्यटकों के आगमन को देखते हुए चौबीसों घंटे होटल, रिसोर्ट व ढाबे खुले रहेंगे.

News Aroma Media
1 Min Read

Dehradun : उत्तराखंड में न्यू ईयर का जश्न मनाने वालों के लिए बड़ी खबर है. पर्यटकों के आगमन को देखते हुए चौबीसों घंटे होटल, रिसोर्ट व ढाबे खुले रहेंगे. इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, 30  दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खोले जा सकते हैं.

राज्य के मसूरी, नैनीताल समेत प्रमुख पयर्टक स्थलों पर क्रिसमस से ही बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का क्रम तेज हुआ है. यही नहीं, तमाम होटल, रिसोर्ट के साथ ही वन विश्राम गृह भी बुक हो चुके हैं. न्यू ईयर ईव के लिए सैलानी उमड़ सकते हैं. उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत होटल, रिसार्ट व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है.

Share This Article