नई दिल्ली: Monkeypox के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी (India Monkeypox ) मंकीपॉक्स के कुछ मामले सामने आए हैं।
मंकीपाक्स को लेकर दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती पहले पांच मंकीपॉक्स रोगियों पर एक अध्ययन किया गया है। अध्ययन में सेक्स कनेक्शन (Sex Connection) सामने आया है।
इस वायरस के फैलने के पीछे Sexual Activity को जिम्मेदार माना गया है।
निचले अंगों पर घाव सबसे अधिक
इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि STI क्लीनिक में हेल्थ वर्कर्स को इस संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए। दिल्ली में जो मरीज Monkeypox के भर्ती हुए थे, लेकिन उनकी ट्रैवल हिस्ट्री ऐसी नहीं थी कि वे विदेश गए हों।
हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि Monkeypox के मरीजों के कमर, निचले अंगों पर घाव सबसे अधिक देखे गए थे।
इससे यह भी पता चलता है कि वायरस का संक्रमण असुरक्षित सेक्स (Unprotected Sex) की वजह से हुआ है। Monkeypox के मरीजों को दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
सभी के प्राइवेट पार्ट पर मिला घाव
इस दौरनान अस्पताल में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के भर्ती मरीजों में 14 दिनों के बीच बुखार, शरीर में दर्द की शिकायत की गई। 5 मामलों में से तीन पुरुष और दो महिलाएं भर्ती थीं।
उनमें से सभी के प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर घाव थे, साथ ही मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की गई। अध्ययन में सभी मरीजों के यूरिन और घाव के नमूनों में Monkeypox के DNA का पता चला।
अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि मामले हल्के थे और सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए। जल्द रोगियों (Patients) की पहचान हो सकी और समय पर इलाज की वजह से इन मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हो पाई।