preparations of Hemant government before Ram Navami:मनवमी के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में अफवाह, अराजकता या नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में शांतिपूर्ण और भाईचारे भरे माहौल में पर्व संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया।
संवेदनशील इलाकों पर होगी सख्त निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोभायात्रा और धार्मिक आयोजनों के समय कुछ स्थान अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। ऐसे चिन्हित इलाकों में विशेष निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को पहले ही रोका जाए।
डीजे बजाने पर अदालत के आदेश का सख्त पालन
बैठक में यह तय किया गया कि अखाड़ा समितियों-चाहे लाइसेंसी हों या गैर लाइसेंसी-को झारखंड हाईकोर्ट के डीजे संबंधी निर्देशों की कॉपी सौंपी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि नियम का उल्लंघन करने पर क्या-क्या कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन होना चाहिए।
सीसीटीवी, ड्रोन और फिजिकल वेरिफिकेशन से होगी निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से नजर रखी जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक आयोजन का फिजिकल वेरिफिकेशन करें। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शांति समिति के सदस्यों से लगातार समन्वय बनाने को कहा गया है।
बाइक रैली पर रोक लगाने का आदेश
पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी पर निकलने वाली बाइक रैलियों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बार बाइक रैली किसी भी हाल में न निकले। ऐसी रैलियों से आम जनता और आयोजकों दोनों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ता है, इसलिए इस पर पूर्ण रोक होनी चाहिए।
हर स्थिति से निपटने को तैयार रहे प्रशासन
मुख्यमंत्री ने पुलिस को सतर्क रहने और छोटी-छोटी घटनाओं पर भी तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की खबर तुरंत पुलिस हेडक्वार्टर और कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाए। आवश्यकता पड़ने पर म्यूजिक सिस्टम को अस्थायी रूप से बंद करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।