Ameesha Patel Check Bounce Case: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को चेक बाउंस मामले (Ameesha Patel Check Bounce Case) में आखिरकार राहत मिल गई।
उन्होंने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को 2 करोड़ 75 लाख रुपये की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है। अंतिम किस्त के रूप में 19 लाख रुपये का बकाया था, जिसे उन्होंने दो भागों में 14 लाख और 5 लाख रुपये के रूप में चुका दिया है।
इसके साथ ही अमीषा पटेल के खिलाफ चल रहा चेक बाउंस का यह मामला निष्पादित कर दिया गया।
शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी DN Shukla की अदालत में केस वापसी का आवेदन दिया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अब अमीषा पटेल को इस मामले से छुटकारा मिल गया है।
एक्ट्रेस ने रांची की निचली अदालत में किया था सरेंडर
बताते चलें इसी केस के कारण अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को 17 जून 2023 को रांची की निचली अदालत में सरेंडर कर जमानत लेनी पड़ी थी। 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में अमीषा और अजय कुमार सिंह के बीच 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में जस्टिस SN Prasad की उपस्थिति में ऑनलाइन समझौता हुई थी।
इस समझौते के तहत अमीषा ने पहले ही 1.51 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था, और शेष राशि 1.24 करोड़ में से 62 लाख रुपये का भुगतान उसी दिन किया। अब, शेष रकम पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता ने केस वापस लेने का आवेदन दिया है।