सलमान खान को बड़ी राहत, पत्रकार को धमकी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी समन किया खारिज

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में दुर्व्यवहार मामले में एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके लिए सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: Bollywood अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को हाईकोर्ट (High Court) से राहत मिली है।

सालमान के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट (Andheri Metropolitan Court) द्वारा जारी समन हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए इस पूरे मामले की ही खारिज कर दिया है।

सलमान खान को बड़ी राहत, पत्रकार को धमकी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी समन किया खारिज Big relief to Salman Khan, Bombay High Court dismisses summons issued in threat case to journalist सलमान खान (Salman Khan) पर साल 2019 में पत्रकार के साथ बदसलूकी और धमकाने (Bullying and Harassment) का आरोप था। ये फैसला जस्टिस भारती डांगरे (Justice Bharti Dangre) की सिंगल बेंच ने दिया है।

पत्रकार अशोक पांडे को धमकाने का आरोप

सलमान खान पर पत्रकार अशोक पांडे (Ashok Pandey) को धमकाने का आरोप था।

बताया दें कि अशोक पांडे अंधेरी में सलमान खान का Video बना रहे थे, तब उनके साथ सलमान और उनके बॉडी गार्ड (Bodyguard) ने कथिततौर पर बदसलूकी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, हाईकोर्ट (High Court) ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सलमान खान को बड़ी राहत दी है।

धारा 504 और 506 के तहत आरोप लगाए गए

Mumbai की एक स्थानीय अदालत (Local Court) ने 2019 के एक विवाद के सिलसिले में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख (Nawaz Shaikh) को 22 मार्च 2022 को समन जारी किया था।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट R. R. खान (R. R. Khan) ने अपने आदेश में कहा था कि मामले के संबंध में दर्ज पुलिस शिकायत में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत आरोप लगाए गए हैं।सलमान खान को बड़ी राहत, पत्रकार को धमकी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी समन किया खारिज Big relief to Salman Khan, Bombay High Court dismisses summons issued in threat case to journalist

पेशी से मांग की की थी छूट

हालांकि, कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान Salman Khan ने पेशी से छूट की मांग की थी, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया।

इसके बाद सलमान खान ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में CRPC 482 के तहत अर्जी दाखिल कर मामले को खारिज करने की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने अब एक्सेप्ट कर लिया है।

TAGGED:
Share This Article