BAU में बड़ा फेरबदल, डॉ डीके शाही बने डीन एग्रीकल्चरर, देखें किसे क्या मिला प्रभार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (Birsa Agricultural University) में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। डॉ DK शाही को डीन एग्रीकल्चिर (Dean Agriculture) और डॉ PK सिंह को डायरेक्‍टर रिसर्च बनाया गया है।

जबकि कई अन्य वैज्ञानिकों (Scientists) को भी प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश निदेशक प्रशासन ने जारी किया है। इससे पहले डॉ डीके शाही (Dr DK Shahi) निदेशक छात्र कल्या ण थे।

वे मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग (Department of Soil Science and Agricultural Chemistry) के अध्युक्ष भी हैं। वर्तमान में दो राष्ट्रीेय परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। डॉ डीके शाही कई राष्ट्रीेय एवं अंतरराष्ट्रीरय अनुसंधान परियोजनाओं (National and International Research Projects) में भी काम कर चुके हैं।

BAU में बड़ा फेरबदल, डॉ डीके शाही बने डीन एग्रीकल्चरर, देखें किसे क्या मिला प्रभार -Big reshuffle in BAU, Dr. DK Shahi became Dean Agriculture, see who got what charge

इन वैज्ञानिकों को प्रभार

डॉ डीके शाही डीन एग्रीकल्‍चर

- Advertisement -
sikkim-ad

डॉ एस के मल्लिक नोडल ऑफि‍सर, ICAR

डॉ एमके गुप्‍ता डीन पीजी, कॉलेज ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी

डॉ पीके सिंह डायरेक्‍टर रिसर्च

डॉ बीके अग्रवाल डायरेक्‍टर स्‍टूडेंट वेलफेयर

डॉ एस करमकार चेयरमैन, एग्रोनॉमी डिपार्टमेंट

डीन एग्रीकल्‍चर एसोसिएट डीन, गढ़वा कृषि कॉलेज

डॉ शैलेश चट्टोपाध्‍याय यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन

डॉ निभा बाड़ा डिप्‍टी डायरेक्‍टर इंर्फोमेशन, Dee

डॉ बसंत उरांव डिप्‍टी/एसोसिएट लाइब्रेरियन, सेंट्रल लाइब्रेरी

Share This Article