बड़ी सफ़लता! रामगढ़ शहर से चोरी हुई 13 बाईक बरामद, 8 गिरफ्तार

Digital News
4 Min Read
#image_title

रामगढ़: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस (Police) ने बड़ी समझदारी के साथ आठ बाइक चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया।

साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 13 बाइक को भी बरामद कर लिया है। इस मामले की पुष्टि मंगलवार को SDPO किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान की है।

SDPO कार्यालय में आयोजित Press Conference के दौरान उन्होंने बताया कि विगत कुछ महिनों से मोटर साईकिल चोरी, महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए SP के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया था।

SDPO ने बताया कि बाइक चोर को पकड़ने के लिए ड्यूटी में छापेमारी कर रही थी। एक टीम महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनों के उद्भेदन के लिए तथा दूसरी टीम चोरी गई बाइक की बरामदगी के लिए मशक्कत कर रही थी।

बड़ी सफ़लता! रामगढ़ शहर से चोरी हुई 13 बाईक बरामद, 8 गिरफ्तार - Big success! 13 stolen bikes recovered from Ramgarh city, 8 arrested

- Advertisement -
sikkim-ad

कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध को पकड़ा

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों (Suspicious Persons) को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा गया।

इसके द्वारा रामगढ़ थाना कांड 07/23, 8/23, 11/23 में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने साथी एवं कांड में प्रयोग किये दो बिना नम्बर का प्लसर मोटरसाईकिल तथा छिने गये पर्स, मोबाईल आदि को बरामद कराया गया।

इसी क्रम में रामगढ़ थाना कांड संख्या-09/23 में चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान (Confession Statement) में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों से चोरी की मोटर साईकिल को अपने SDPO ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर कुज्जू ओपी के आजाद बस्ती, केबी गेट, गीतांजलि सिनेमा हॉल, कुज्जू चौक तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मुहल्ला में छापामारी कर चोरी की कुल नौ बाइक बरामद किया गया।

साथ ही मोटर साईकिल चोरी करने के लिए प्रयोग किये सामानों को भी बरामद कर जब्त किया गया है।

बड़ी सफ़लता! रामगढ़ शहर से चोरी हुई 13 बाईक बरामद, 8 गिरफ्तार - Big success! 13 stolen bikes recovered from Ramgarh city, 8 arrested

रामगढ़ SDPO ने बताया कि बाइक चोर गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ बिट्टू, मोहम्मद तबरेज खलीफा, मोहम्मद परवेज उर्फ पिंकू, कुज्जू ओपी के पुराना बाजार टांड़ निवासी शहजाद हुसैन उर्फ बबलू तथा रामगढ़ शहर के दुसाध मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सोनू कुमार पासवान उर्फ डोडी शामिल है।

इसके अलावा छिंतई गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के सांडी निवासी दीपक कुमार, दरवारा होटल सीएन कॉलेज के पास रहने वाले कमलेश चौधरी तथा रांची रोड से हटा बस्ती रमता निवासी राहुल करमाली उर्फ कोका को गिरफ्तार किया गया है।

बड़ी सफ़लता! रामगढ़ शहर से चोरी हुई 13 बाईक बरामद, 8 गिरफ्तार - Big success! 13 stolen bikes recovered from Ramgarh city, 8 arrested

चार लेडीज पर्स भी मिले पुलिस को

SDPO ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं से छीनी गई पर्स भी अपराधियों के पास से जब्त किया है। चार लेडीज पर्स पुलिस को मिला है।

इसके अलावा बाइक को खोलने वाली मास्टर की, स्टैपलर्स, पेचकस आदि सामान भी जब्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद पर्स में से पैसे तो गायब थे।

लेकिन महिलाओं के आधार कार्ड व अन्य डाक्यूमेंट्स उसी में रखे हुए मिले, जिससे उसकी पहचान हो पाई है।

Share This Article