गिरिडीह : गिरिडीह एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की।
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बल ने शनिवार को मधुबन थाना के ढोलकट्टा जंगल के पहाड़ में सर्च ऑपरेशन चला कर नक्सलियों का बंकर तलाशते हुए बंकर से काफी संख्या में समान बरामद किया है।
बरामद सामान में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला टैंट के साथ दवा, सिरियंज के साथ कई वाटर जार और हर रोज इस्तेमाल में लाया जाने वाला कई और समान को भी बरामद करने में सफलता पायी है।
जानकारी के अनुसार ढोलकट्टा जंगल के पहाड़ के जिस हिस्से में सर्च ऑपरेशन चला कर एएसपी गुलशन के नेतृत्व में बंकर तलाशा गया वह चार माह पहले गिरफ्तार नक्सली प्रशांत बोस के मौजूदगी में नक्सलियों ने बनाया था।
नक्सली दस्ता कई बार इस बंकर में रह भी रहे थे। इसी क्रम में शनिवार को भी इस बंकर में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने के बाद एएसपी गुलशन के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमाडेंट और डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
हालांकि सुरक्षा बलों के आने की भनक संभवत: पहले लगने के कारण ढोलकट्टा के इस बंकर से नक्सली फरार होने में तो सफल रहे। लेकिन बंकर से बड़े पैमाने पर सामान बरामद किया गया।