iPhone 15 सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, कैमरा क्वालिटी होने वाला है काफी तगड़ा

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

Apple iPhone 15 : iPhone 15 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसा कि कुछ समय पहले ही यह जानकारी मिली थी कि इस साल लॉन्च होने वाला iPhone 15 Plus मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Plus मॉडल से सस्ता होगा।

वहीं, अब लेटेस्ट लीक में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के कैमरा फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

iPhone 15 सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, कैमरा क्वालिटी होने वाला है काफी तगड़ा - Big update brought to iPhone 15 series, camera quality is going to be very strong

9to5mac की लेटेस्ट रिपोर्ट से मिली जानकारी

9to5mac की लेटेस्ट रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu के हवाले से जानकारी दी गई है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में इस साल तगड़े कैमरा Upgrades देखने को मिलेंगे। यह दोनों ही फोन 48MP कैमरा से लैस होंगे।

iPhone 15 सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, कैमरा क्वालिटी होने वाला है काफी तगड़ा - Big update brought to iPhone 15 series, camera quality is going to be very strong

- Advertisement -
sikkim-ad

48MP का कैमरा

आपको बता दें, पिछले साल iPhone 14 और iPhone 14 Plus ने फैन्स को काफी निराश किया था। यह दोनों ही मॉडल्स 12MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए थे।

लेकिन इस साल उन्हीं फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिए जाने की प्लानिंग है। इस साल कंपनी iphone 15 और 15 प्लस मॉडल में 48MP का कैमरा दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस वक्त केवल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही 48MP का कैमरा दिया जाता है।

सिर्फ कैमरा ही नहीं Pu ने iphone 15 और iphone 15 प्लस स्मार्टफोन की बैटरी डिटेल्स की भी जानकारी लीक की है। जिसके अनुसार दोनों ही फोन USB-C पोर्ट के साथ आएंगे।

iPhone 15 सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, कैमरा क्वालिटी होने वाला है काफी तगड़ा - Big update brought to iPhone 15 series, camera quality is going to be very strong

iPhone 14 Plus की सेल रही खराब

कुछ समय पहले एक लीक सामने आई थी जिसके मुताबिक, Apple मौजूदा Plus मॉडल की तुलना में नए प्लस मॉडल की कीमत कम रख सकती है।

बता दें, iPhone 14 Plus की फिलहाल कीमत USD 899 (लगभग 75,000 रुपये) है। हालांकि, iPhone 15 Plus की कीमत में कटौती करके इसे USD 799 (लगभग 66,000 रुपये) में लेकर आया जा सकता है।

iPhone 15 सीरीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, कैमरा क्वालिटी होने वाला है काफी तगड़ा - Big update brought to iPhone 15 series, camera quality is going to be very strong

रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने iPhone 14 Plus की खराब सेल को देखकर यह योजना बनाई है। Apple कंपनी इस साल iphone14 प्लस की सेल को लेकर अब-तक संघर्ष कर रही है। यह iphone सीरीज का नया एडिशन है, जो कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल रहा है।

TAGGED:
Share This Article