Bigg Boss 16 : चाय को लेकर हुई अर्चना और विकास की लड़ाई

Digital News
1 Min Read

मुंबई: Bigg Boss 16 की प्रतियोगी (Competitor) अर्चना गौतम (Archana Gautam) और विकास मानकतला के बीच चाय बनाने को लेकर झगड़ा हो गया।

अर्चना और विकास (Vikas) की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि अर्चना ने विकास पर गर्म पानी (Hot Water) फेंक दिया, और दोनों के पास खड़ी प्रियंका (Priyanka) वहां से भागने में सफल रहीं।

इससे पहले विकास का सुम्बुल से भी झगड़ा हुआ था

विकास भी परेशान हो जाता है और चीजों को गैस चूल्हे के पास फेंकना शुरू कर देता है और इससे सुम्बुल और श्रीजिता (Sreejita) डर जाते हैं।

इससे पहले विकास का सुम्बुल से भी झगड़ा हुआ था। घर में जिन आठ प्रतियोगियों को नॉमिनेट (Nominate) किया गया है, उनमें प्रियंका, निमृत कौर अहलूवालिया, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुम्बुल, टीना दत्ता, विकास मानकतला हैं।

Bigg Boss 16 कलर्स (Colors) पर प्रसारित होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article