मुंबई: Bigg Boss 16 में लगातार तीन दिन में तीन Eviction हुए हैं। पहले श्रीजिता डे (Sreejita Dey) फिर अब्दु रोजिक के जाने का गम अभी लोग संभाल भी नहीं पाए थे कि मंडली से एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर निकाल दिया गया।
Bigg Boss 16 House में इससे खलबली मची हुई है। कुछ घरवालों का तो पूरा का पूरा Game ही पलट गया है।
शनिवार का वार में सलमान खान ने जहां निमृत और सुम्बुल (Nimrit and Sumbul) की क्लास लगाई कि वो अपने घरवालों के साथ कैसे पेश आए।
अचानक ही Big Boss ने घर से बाहर करने का फरमान सुना दिया
तो वहीं Bigg Boss के दामाद कहे जाने वाले साजिद खान (Sajid Khan) Show से बाहर हो गए। इतने दिनों घर में रहने के बाद कई बार Nominate होने के बाद भी जो सदस्य कभी एविक्ट नहीं हुआ उसे अचानक ही Big Boss ने घर से बाहर करने का फरमान सुना दिया।
एक प्रोमो वीडियो में Big Boss को कहते हुए सुना गया कि साजिद कंटेस्टेंट्स और आपके फैंस के साथ आपकी बॉन्डिंग काफी मुश्किल थी लेकिन आपने हमेशा ऐसा किया।
आप इकलौते ऐसे Contestant हैं जिसे घर का हर कंटेस्टेंट इज्जत देता है। हमारे पास Big Boss में बताने के लिए आपकी बहुत सी कहानियां हैं और आगे Big Boss आपके लिए एक और लाइफ स्टोरी बन जाएगा। यह आपके साथ हाउसफुल था।
टूट गई मंडली!
साजिद खान ने Big Boss और सभी कंटेस्टेंट्स को घर में उनकी जर्नी में उनका सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहा।
साजिद रोने लगते हैं और कहते हैं कि जिस-जिस से मेरा झगड़ा हुआ है आप सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। आप लोगों के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
जब साजिद घर छोड़ना शुरू करता है तो साजिद के मंडली दोस्त उसके पास आते हैं और हर कोई रोना शुरू कर देता है और एक दूसरे को कसकर गले लगा लेते हैं। एक हफ्ते के अंदर ही घर में तीन बड़े एलिमिनेशन (Eimination) हुए हैं जिससे हर कोई हैरान और निराश है।