Bigg Boss 17 के घर में देखने को मिल रहा गजब का बवाल, आप भी होइए रूबरू…

बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट डे वन से ही खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मन्नारा बिग बॉस से बार-बार घर से बाहर जाने की गुहार लगा रही हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Mannara in Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में लव ट्रायंगल (Love Triangle) से लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन और कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है।

बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट Day One से ही खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मन्नारा (Mannara) बिग बॉस से बार-बार घर से बाहर जाने की गुहार लगा रही हैं।

Bigg Boss 17 के घर में देखने को मिल रहा गजब का बवाल, आप भी होइए रूबरू… - Amazing chaos is being seen in the house of Bigg Boss 17, you also come face to face…

क्यों घर छोड़ना चाहती थीं मन्नारा

बता दें कि इससे पहले भी मन्नारा, सलमान खान (Salman Khan) का शो छोड़कर जाना चाहती थीं। दरअसल, कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच काफी बड़ा विवाद हो गया था। उनके झगड़े को देखकर घर में मौजूद सभी हैरान रह गए थे।

उनके बीच झगड़ा खानजादी की वजह से हुई थी। उस वक्त भी मन्नारा काफी परेशान हो हुईं थी और खूब रोईं थी। साथ ही उन्होंने Bigg Boss से कहा था कि वह इस Show में नहीं रहना चाहती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Bigg Boss 17 के घर में देखने को मिल रहा गजब का बवाल, आप भी होइए रूबरू… - Amazing chaos is being seen in the house of Bigg Boss 17, you also come face to face…

मन्नारा फूट-फूटकर रोईं

Bigg boss 17 का एक नया Video सामने आया है। इस वीडियो में मन्नारा का हाल काफी बुरा नजर आ रहा है। वीडियो में मन्नारा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।

वह बार-बार एक ही बात कहती दिख रही हैं कि बिग बॉस मैं कंफेशन रूम (Confession Room) में आना चाहती हूं और मैं घर से Exit करना चाहती हूं। इसके साथ ही मन्नारा लगातार रोती और अपने आंसू पोंछती दिख रही हैं।

इस दौरान उनके पास कई लोग खड़े नजर आ रही हैं। इस Video में आखिर मन्नारा किस बात की वजह से रो रही हैं ये बात पता नहीं चल पा रहा है।

Share This Article