Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik Elvis Yadav got angry: इस वक्त रियलिटी Show Bigg Boss 18 फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में अब कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी काफी तगड़ा होता जा रहा है।
घर के सदस्यों के बीच अब एक ओर जहां रिश्ते बनते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुराने रिश्ते बिखरते भी दिख रहे हैं। कंटेस्टेंट गाली-गलौज के बाद अब मारपीट पर भी उतर आए हैं।
यही नहीं, जब कुछ फीमेल कंटेस्टेंट जीत नहीं पा रही हैं तो वो अपना Female Card भी बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं। हाल में घर के टाइम गॉड को लेकर हुए एक टास्क में एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने रजत दलाल के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देख बाहर कई लोग भड़क उठे। इसी मुद्दे पर अब बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विस यादव का रिएक्शन सामने आया है।
एल्विस यादव ने शेयर किया वीडियो
Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav ने एक वीडियो टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एल्विश पहले अपने मोबाइल पर एलिश और रजत दलाल का क्लिप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये वही क्लिप है, जिसमें एलिश कहती हैं कि मैं लड़की हूं कुछ भी कर सकती हूं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, ‘बदनाम करने में किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है।
आप किसी को कुछ भी कह सकते हो, कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो दूसरी आपको ट्रोल करेंगे कि ये सही नहीं था। लेकिन यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए। कि आप क्या कर रहे हो सही कर रहे हो। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों की इमेज खराब करने में लग जाते हैं।
“मैं नहीं जानता कौन है यह लड़की, पर….”
इसके बाद एल्विश कहते हैं, ‘मेरे को इसका नाम तक नहीं पता कि ये एलिस है। न मैं इसको बदनाम करना चाह रहा न ये कह रहा कि इसको गाली बको या इसका बुरा करो और न भगवान इसका कभी बुरा करे। लेकिन इसने जो चीज की है वो बहुत ही गलत है। चाहे रजत हो या मेरा कोई दुश्मन हो या विवियन हो चाहे कोई हो, लड़की वो गलत है।
उसने टास्क में जो हरकत की है उसमें उसने पहने ही अपने मन में बना लिया था कि मैं इस तरह से बचाव करूंगी कि मैं तो एक लड़की हूं और मेरे टच मत हो।
लेकिन आप National tv पर किसी पर इल्जाम लगा रहे हो कि यहां मत छू वहां मत छू, ये कैसे कह सकते हो। ये न अब इतनी सी चीज नहीं रही ये अब बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है।
उसका Past कैसा भी रहा हो, लेकिन शो में उसे कोई लड़की टच करती है तो वो हाथ जोड़ लेता है।’ एल्विश पूरी तरह से रजत के सपोर्ट में उतर आए हैं।