Gadharaj Evicted: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के पहले वीकेंड के वार में पहला Eviction हो चुका है। फैंस के लिए ये एविक्शन बेहद ही शॉकिंग रहा।
बताते चलें ये एविक्शन शॉकिंग इसलिए रहा क्योंकि जो पहला सदस्य इस घर से बेघर हुआ है वह सदस्य Nominated ही नहीं था।
नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स की अगर बात की जाए तो इसमें अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते, करणवीर मेहरा और मुस्कान का नाम शामिल था, जबकि इनमें से कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं हुआ है। बिग बॉस के घर से Gadharaj नॉमिनेट हो गया है। जिसके बाद गधराज को घर से बाहर निकाला गया।
इस वजह से गधराज हुआ बेघर
ऐसे में काफी लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि जब गधराज Nominated था ही नहीं तो फिर उसे एविक्ट क्यों किया गया।
बताते चलें शो में गधे की एंट्री को लेकर शुरुआत से ही बवाल मचा हुआ था। पेटा ने इसके लिए विरोध जताते हुए मेकर्स को एक लेटर लिखकर गधे को शो से बाहर करने की मांग की थी।
पेटा ने अपील की थी कि सलमान खान के शो में इस बेजुबान जानवर का इस्तेमाल हंसी मजाक के लिए ना किया जाए। इस तरह से जानवरों का इस्तेमाल किसी भी मनोरंजन के लिए किया जाना पूरी तरह से गलत है। हम गधे को हो रही परेशानी और ट्रॉमा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
PETA की शिकायत के बाद मेकर्स ने उस पर एक्शन लिया, कहा जा रहा है कि पेटा की अपील को मेकर्स ने स्वीकार कर लिया है और यही कारण है कि गधे को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।