Abdu Rozik shares Marriage Date: Reality Show Big Boss 16 में अब्दु रोजिक ने खूब धमाल मचाया था। उसके बाद से अब्दु पूरे भारत में फेम हो गए थे।
इनका फैन सलमान खान (Salman Khan) समेत पूरा Bollywood है। 3 फुट के अब्दु रोजिक ने Show के दौरान हमेशा कहा कि काश उनकी लाइफ में कोई आ जाती जिनसे उनकी शादी हो जाती।
अब अब्दु का सपना पूरा होने जा रहा है, अब्दु को उनकी सपनों की रानी मिल गई है। अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने इसके बारे में खुद बताया है और अपनी शादी की डेट भी बताई है।
अब्दु रोजिक ने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीता।
उनके गानों पर हर कोई फिदा हुआ। अब अब्दु ने अपने Fans को बड़ी खुशखबरी दी है कि वो शादी करने जा रहे हैं। Abdu Rozik कब शादी करेंगे और किससे कर रहे हैं चलिए बताते हैं।
अब्दु रोजिक इस दिन करेंगे शादी
अब्दु रोजिक ने एक Video Share किया है जिसके कैप्शन में लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी लाइफ में कोई आएगी। मैं बहुत लकी फील कर रहा हूं कि मुझे मेरा प्यार मिल गया है। जो मेरी Respect करती है और मेरा ख्याल रखती है।
7 जुलाई को मैं और वो शादी कर रहे हैं और मैं नहीं बता सकता कि मुझे कितनी खुशी हो रही है। ‘Video में Black Suit पहने अब्दु रोजिक बैठे हैं और फैंस से अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं। अब्दु रोजिक की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही है।
अब्दु ने इस खबर को बताते हए वो अंगूठी भी दिखाई जो वो अपनी होने वाली दुल्हन को देने वाले हैं। 7 जुलाई को अब्दु निकाह करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु का रिश्ता इमीराती लड़की से हुआ है और इनके रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी रहे हैं। UAE में अब्दु रोजिक उस लड़की के साथ 7 जुलाई के दिन निकाह करेंगे।
Reports के मुताबिक, लड़की का नाम अमीरा है और इसके अलावा इनके बारे में कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। अब्दु रोजिक की फैन फॉलोविंग ना सिर्फ UAE में है बल्कि भारत में भी इनके काफी Followers हैं और उनकी शादी की खबर से सभी खुश हैं।