Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस 17 के बाद अब फैंस बेसब्री से Bigg Boss OTT का इंतजार कर रहे हैं। आए दिन शो को लेकर कुछ ना कुछ Updates सामने आ रहे हैं। अब तक शो में जाने के लिए कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं।
जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब Show को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है।
बीते दिनों चर्च थी कि ‘Bigg Boss OTT 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) , अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और मनीषा रानी ‘(Manisha Rani) बिग बॉस ओटीटी 3’ में सलमान खान (Salman Khan) की जगह बतौर मेंटर नजर आएंगे। इस खबर पर अब मनीषा रानी ने रिएक्टर करते हुए सच बताया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर मेंटर की खबरों पर मनीषा रानी का जवाब
Manisha Rani ने हाल ही में टेलीचक्कर के साथ बातचीत में ‘Bigg Boss OTT 3’ में मेंटर (Mentor) बनने को लेकर बात की है। इस दौरान जब मनीषा रानी से पूछा गया कि क्या वो वाकई में इस बार ‘बिग बॉस OTT 3’ में बतौर मेंटर नजर आएंगी।
इस पर मनीषा ने कहा, ‘ऐसी खबरें अभी तक मुझ तक नहीं पहुंची हैं, लेकिन यह मेरी एजेंसी के पास आई होगी, क्योंकि वे पहले चीजों को ठीक करेंगे और फिर यह मेरे पास आएगी।’ इसलिए मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
मेंटर को लेकर मनीषा रानी का रिएक्शन
मनीषा से कहा गया कि ट्विटर पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि जब भी किसी Reality Show में मेंटर गए हैं तो कंटेस्टेंट (Contestant) को Credit नहीं दिया जाता है और मेंटर सारा क्रेडिट लेकर चले जाते हैं। कितनी अहमियत रखते हैं मेंटर? इस पर मनीषा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि Bigg Boss में भी कभी मेंटोर आए हो, मैंने तो आज तक नहीं देखा।
और अगर इस बार आ रहे हैं तो मुझे लगता है कि जो बात Contestant में होगी किसी में नहीं, क्योंकि बिग बॉस में हमेशा ही Contestant Individual गेम खेलते हैं और लोगों को पसंद आते हैं। मेंटर को Credit जरूर मिलना चाहिए। लेकिन अगर कंटेस्टेंट अच्छा गेम खेलेंगे तो लोग उन्हें पसंद करेंगे।’