Big Boss विनर एलविश ने यूपी CM से लगाई इंसाफ की गुहार, जानिए क्या है आरोप

एक तरफ पीपल फॉर एनिमल संस्था से जुड़ी मेनका गांधी ने एल्विश के खिलाफ हमला बोल दिया है। जिंदा सांपों के साथ फार्म हाउस पर वीडियो शूट करने और जानवरों के अत्याचार का मामला उठाया

News Aroma Media
3 Min Read

Elvish Yadav’s Plea to Yogi Adityanath : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Alvish Yadav) पर बड़ा आरोप लगा है। बता दें कि उन्होंने सांप का जहर के कारोबार में (Snake Venom Business) नाम आने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

एक तरफ People for Animals organization से जुड़ी मेनका गांधी ने एल्विश के खिलाफ हमला बोल दिया है। जिंदा सांपों के साथ फार्म हाउस पर वीडियो शूट करने और जानवरों के अत्याचार का मामला उठाया।

Big Boss विनर एलविश ने यूपी CM से लगाई इंसाफ की गुहार, जानिए क्या है आरोप - Bigg Boss winner Alvish appeals for justice to UP CM, know what are the allegations

योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार

वहीं, अब एल्विश यादव ने इस पूरे मामले में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से इंसाफ की गुहार लगाई है। एल्विश यादव ने कोरोना काल में CM योगी आदित्यनाथ के साथ एक वेबिनार में भाग लिया था।

इस दौरान उन्होंने मथुरा श्रीकृण जन्मभूमि (Mathura Shrikrishna Janmabhoomi) का मुद्दा छेड़ा था। अब वे सांपों के जहर के कारोबार में नाम आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Big Boss विनर एलविश ने यूपी CM से लगाई इंसाफ की गुहार, जानिए क्या है आरोप - Bigg Boss winner Alvish appeals for justice to UP CM, know what are the allegations

पुलिस एल्विश के ठिकानों का पता लगा रही

एल्विश यादव ने वीडियो में कहा है कि मैं CM योगी आदित्यनाथ और नोएडा पुलिस (CM Yogi Adityanath and Noida Police) से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट, जीरो पाइंट वन परसेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि सुबह उठने के साथ ही मैंने देखा कि मेरा नाम सांप के जहर के कारोबार (Snake Venom Business) से जोड़ा जा रहा है। पुलिस की जांच होने दीजिए, सच सामने आ जाएगा।

मीडिया से उन्होंने अनुरोध किया कि जब तक पुख्ता सबूत न मिल जाए, मेरा नाम खराब न करें। मेरे खिलाफ जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है। दूसरी तरफ, नोएडा पुलिस की ओर से एल्विश यादव की तलाशी की बात कही जा रही है। पुलिस Elvish के ठिकानों का पता लगा रही है।

Big Boss विनर एलविश ने यूपी CM से लगाई इंसाफ की गुहार, जानिए क्या है आरोप - Bigg Boss winner Alvish appeals for justice to UP CM, know what are the allegations

बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश ने कहा…

एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश (Bigg Boss OTT Winner Elvish) ने कहा है कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत हैं। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।

Big Boss में जीत के बाद से ही हमारे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वे बेबुनियाद हैं। मैं नोएडा पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई जा रही है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मामले की निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया, ताकि सच्चाई सामने आ जाए।

Share This Article