धर्म को लेकर दुनियाभर में बढ़ रही कट्टरता, हिंदुओं के खिलाफ नफरत का आंकड़ा चौंकाया

दुनियाभर में धर्म को लेकर कट्टरता बढ़ती दिख रही है। इस बीच एक चौंकाने वाला पैटर्न दिख रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर रह रहे हिंदुओं पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव की बात आ रही है।

Central Desk
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली : दुनियाभर में धर्म (Religion) को लेकर कट्टरता बढ़ती दिख रही है। इस बीच एक चौंकाने वाला पैटर्न (Pattern) दिख रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर रह रहे हिंदुओं पर धर्म परिवर्तन (Religion Change) को लेकर दबाव की बात आ रही है।

हालिया स्टडी में लंदन की हेनरी जैक्सन सोसाइटी (Henry Jackson Society) ने दावा किया कि ब्रिटेन में बसे मुस्लिम स्टूडेंट्स (Muslim Students) हिंदू धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां (Derogatory Comments) करते हैं और उसकी धार्मिक मान्यताओं को हवा-हवाई बताते हुए इस्लाम में कंन्वर्ट होने की बात करते हैं।

धर्म को लेकर दुनियाभर में बढ़ रही कट्टरता, हिंदुओं के खिलाफ नफरत का आंकड़ा चौंकाया- Bigotry on religion increasing worldwide, figures of hatred against Hindus startling

मजहब के चलते बच्चों को स्कूल में झेलनी पड़ रही नफरत

इसके लिए देश के हजार से ज्यादा स्कूलों का सर्वेक्षण और लगभग इतने ही पेरेंट्स (Parents) से बात की गई। वहां रहने वाले करीब 50% अभिभावकों ने माना कि मजहब के चलते उनके बच्चों को स्कूल में नफरत झेलनी पड़ी।

यहां तक कि कई स्कूलों ने भी अपनी अंदरुनी रिपोर्ट (Internal Report) में माना कि उनके कैंपस में बीते 5 सालों में हिंदू-विरोधी सोच बढ़ी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश स्कूलों में पढ़ रहे हिंदू छात्रों को जाकिर नाइक के वीडियो देखने और धर्म परिवर्तन करने को कहा गया।

धर्म को लेकर दुनियाभर में बढ़ रही कट्टरता, हिंदुओं के खिलाफ नफरत का आंकड़ा चौंकाया- Bigotry on religion increasing worldwide, figures of hatred against Hindus startling

इस्लामोफोबिया पर हो चुका बवाल

इसके पहले Islamophobia टर्म खूब कहा-सुना जा रहा था। ये दो शब्दों इस्लाम और फोबिया से मिलकर बना है, मतलब इस्लाम और उसे मानने वालों के खिलाफ डर और नफरत होना।

कई देश इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट होने के फेर में मुस्लिम धर्म से ही डरने लगे। बात यहां तक बढ़ी कि साल 2022 में UN ने हर 15 मार्च को इस्लामोफोबिया विरोधी दिवस मनाने का एलान कर दिया। इसका मकसद था, लोगों के मन से इस्लाम को लेकर तर्कहीन डर या गुस्से को कम करना।

धर्म को लेकर दुनियाभर में बढ़ रही कट्टरता, हिंदुओं के खिलाफ नफरत का आंकड़ा चौंकाया- Bigotry on religion increasing worldwide, figures of hatred against Hindus startling

मीडिया में दिया गया हिंदूफोबिया नाम

विदेश में रहकर पढ़ते या काम करते हिंदुओं पर हिंसा (Violence) हो रही है। उनके कपड़ों या धार्मिक सोच पर कमेंट हो रहे हैं।

यहां तक कि उन्हें धर्म परिवर्तन (Religion Change) के लिए कहा जा रहा है। मीडिया में हिंदुओं को लेकर इस नफरत को नाम दिया गया- हिंदूफोबिया।

धर्म को लेकर दुनियाभर में बढ़ रही कट्टरता, हिंदुओं के खिलाफ नफरत का आंकड़ा चौंकाया- Bigotry on religion increasing worldwide, figures of hatred against Hindus startling

तेजी से तैयार हुआ एंटी-हिंदू नैरेटिव

इसी साल की शुरुआत में अमेरिकी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन नेटवर्क कांटेजियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (NCRI) ने दावा किया कि बीते समय में तेजी से एंटी-हिंदू नैरेटिव तैयार हुआ और हिंदुओं पर हमले में थोड़ी-बहुत नहीं, लगभग हजार गुना तेजी आई।

खासकर अमेरिका में। इंस्टीट्यूट ने ये भी माना कि इन घटनाओं में किसी एक नस्ल या तबके का हाथ नहीं, बल्कि ये मिल-जुलकर किया जा रहा हेट-क्राइम (Hate Crime) है। इसे मुस्लिम और खुद को सबसे बेहतर मानने वाले श्वेत नस्ल के लोग, दोनों ही कर रहे हैं।

क्या हो सकती है वजह?

रिसर्च इंस्टीट्यूट (Research Institute) ने इसकी कई वजहें दीं। श्वेत लोगों के मन में हिंदुओं के लिए गुस्सा भर रहा है तो इसकी वजह है भारतीय मूल के हिंदुओं का लगातार आगे बढ़ना। सिलिकॉन वैली में हिंदू समुदाय काफी ऊंचे पदों पर है।

वैली के 15 फीसदी स्टार्टअप के मालिक भारतीय, उसमें भी हिंदू हैं। यहां तक कि अमेरिकी राजनीति और मेडिकल जैसी फील्ड में भी ये लोग दबदबा बना चुके हैं।

ऐसे में खुद को सुप्रीम मानती श्वेत नस्ल पर प्रेशर बन चुका है कि वो खुद को आगे लाएं। इसी गुस्से और चिड़चिड़ाहट में हेट-क्राइम की शुरुआत हो गई।

Share This Article