बिहार में 10 साल की लड़की मिली कोरोना पॉजिटिव

एक व्यक्ति असम और दूसरा कर्नाटक से आया था। तीसरा गोपालगंज का है। वह ओमिक्रोन के सब वैरिएंट का मरीज है। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Patna Corona Positive Case: बिहार में एक 10 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। यह बच्ची रोहताश जिले की रहने वाली है। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

इनमें से दो पटना के हैं। एक व्यक्ति असम और दूसरा कर्नाटक से आया था। तीसरा गोपालगंज का है। वह ओमिक्रोन (Omicron) के सब वैरिएंट का मरीज है। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

राज्य में 5000 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बच्ची का इलाज चल रहा है उसकी तबीयत अब ठीक है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सारे राज्य में 5000 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) हुआ। इसी टेस्ट में रोहतास की बच्ची की कोरोना संक्रमित मिली है। RTPCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article