बिहार में दूसरे फेज में और 70000 शिक्षकों की होगी बहाली, 25 नवंबर तक…

पहले चरण की तरह होगा पाठ्यक्रम आयोग ने स्पष्ट कर दिया है पहले चरण की परीक्षा की तरह दूसरे चरण का सिलेबस होगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है

News Aroma Media
3 Min Read

BPSC TRE-2 Shikshak Recruitment : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Teacher Appointment Exam) के दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने कुल 70 हजार 622 पदों के लिए रिक्तियां शनिवार को जारी कर दी। शिक्षा विभाग से और रिक्तियां आने पर इसकी संख्या बढ़ सकती है।

आवेदन की अंतिम तिथि

वहीं, अभ्यर्थी रविवार से पंजीयन शुरू कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। परीक्षा सात से दस दिसंबर तक संभावित है।

रिजल्ट 31 दिसंबर तक जारी होगा। BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भर्ती विज्ञापन, नोटिस और आवेदन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए। बिहार शिक्षक भर्ती-2 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियो को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गांधी मैदान से दो माह के अंदर दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग और आयोग ने युद्धस्तर पर काम कर दो दिन में ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी।

बिहार में दूसरे फेज में और 70000 शिक्षकों की होगी बहाली, 25 नवंबर तक… - In Bihar, 70,000 more teachers will be reinstated in the second phase, till 25th November…

- Advertisement -
sikkim-ad

कितनी है रिक्तियां?

BPSC  के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने बताया कि सामान्य विद्यालयों के लिए 69706 रिक्तियां हैं। वहीं 916 पद पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए है।

पहले चरण की तरह होगा पाठ्यक्रम आयोग ने स्पष्ट कर दिया है पहले चरण की परीक्षा की तरह दूसरे चरण का सिलेबस (Syllabus) होगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिलेबस NCERT आधारित होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर स्त्तर के सवाल होंगे।

बिहार में दूसरे फेज में और 70000 शिक्षकों की होगी बहाली, 25 नवंबर तक… - In Bihar, 70,000 more teachers will be reinstated in the second phase, till 25th November…

कहां कितने पद हैं

कक्षा पद
6-8 31982
9-10 18877
9-10 विशेष स्कूल 270
11-12 18577

पिछड़ा अतिपिछड़ा विभाग के तहत

6-8 234
9-10 248
11-12 403
प्रधानाध्यापक -31

चयन प्रक्रिया

आयोग के सचिव रवि भूषण (Ravi Bhushan) ने बताया कि दूसरे चरण में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार 120 की जगह 150 प्रश्न रहेंगे। ढाई घंटे का समय मिलेगा। इसमें भाषा से 30 प्रश्न होंगे। इनमें 22 हिन्दी व अंग्रेजी से आठ सवाल रहेंगे। भाषा के 30 अंकों में नौ अंक लाना अनिवार्य है।

BPSC ने कहा है दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होगा। एक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिये जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने विषय के संयोजन के अनुसार आवेदन करना होगा। इसमें गलती पर सुधार नहीं होगा। इस बार अपीयरिंग उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाएगा।

Share This Article