Admit card for Teachers: राज्य में एक लाख 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of Teachers) के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया है।
शनिवार से अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकते हैं। राज्य भर में 540 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें सवा सात लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ई- प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र Download करने से पूर्व अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटाग्राफ (Size 25 KB, Dimension 250×250) अपने डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। डाउनलोड किये गये E-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा।
इसमें केन्द्र कोड (सेंटर कोड) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार वर्ग 6-8 एवं वर्ग 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान (Social Science) का चयन किया है, वैसे अभ्यर्थी इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्रत्त् एवं राजनीतिशास्त्रत्त् में किसी दो विषय जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल चुना है वे अपने विषय का चयन करके ही Admit card डाउनलोड से संबंधी आवश्यक प्रक्रिया करेंगे।