Rashtriya Lok Janshakti Party Bihar Assembly elections News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को बड़ा झटका लगा है।
पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं।
JDU कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और इस फैसले को संगठन के लिए बड़ा कदम बताया।
“नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर JDU में आया”
जेडीयू में शामिल होने के बाद चंदन सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उनकी योजनाएं और नीति से मैं प्रभावित हूं, इसलिए JDU में शामिल होने का फैसला लिया। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस पार्टी में काम करने का अवसर मिला।”
प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा बोले- संगठन को मिलेगी मजबूती
इस मौके पर JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, “चंदन सिंह का पार्टी में स्वागत है।
उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनके आने से हमारा संगठन और मजबूत होगा।”
पहले ही दे चुके थे संकेत
गौरतलब है कि चंदन सिंह ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि JDU के नेता हमेशा से बिहार के विकास को लेकर चिंतित रहे हैं।
उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि उन्हें JDU में प्रदेश प्रवक्ता का पद मिल सकता है।
उनके इस बयान के बाद से ही उनके पाला बदलने की अटकलें तेज हो गई थीं, जो अब सच साबित हुई हैं।