दिवाली के पहले बिहार में नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को दी सौगात, DA 4% बढ़ा

वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते में बढोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही इसे राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: दिवाली के पूर्व राज्यकर्मियों व पेंशनधारकों (State Employees and Pensioners) को बिहार सरकार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में चार फीसदी वृद्धि का तोहफा दे सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी व भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

वित्त विभाग (Finance Department) ने महंगाई भत्ते में बढोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही इसे राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान में सरकारी कर्मियों एवं पेंशनधारकों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।

18 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 04 बढ़ाने का निर्णय लिया

चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की मंजूरी मिलने के बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इस वृद्धि का लाभ राज्य के करीब 11 लाख कार्यरत सरकारी कर्मी एवं पेंशनधारकों को होगा।

राज्य में 4.5 लाख से अधिक कार्यरत और करीब 6 लाख पेंशनधारक (Pensioner) हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को ही महंगाई भत्ता 04 बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे एक जुलाई 2023 के प्रभाव से लागू किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply