बिहार में बड़ा नाव हादसा, नाव से स्कूल जा रहे थे 30 बच्चे, मची चीख पुकार

इनकी तलाश जारी है, घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है

News Aroma Media

मुजफ्फरपुर : बागमती नदी (Bagmati River) में छात्रों से भरी नाव डूब गई।(Boat Full of Students Sank)  जिसमें करीब 30 स्टूडेंट्स सवार थे। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम पहुंची। टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। वहीं 10 से ज्यादा बच्चों के गायब होने की खबर सामने आ रही है।

इनकी तलाश जारी है। घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

बिहार में बड़ा नाव हादसा, नाव से स्कूल जा रहे थे 30 बच्चे, मची चीख पुकार-Big boat accident in Bihar, 30 children were going to school by boat, there was screaming

सीएम नीतीश ने दिया जांच का निर्देश

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DM को इस मामले को देखने स्तर से जांच करने के लिए कहा है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।

बिहार में बड़ा नाव हादसा, नाव से स्कूल जा रहे थे 30 बच्चे, मची चीख पुकार-Big boat accident in Bihar, 30 children were going to school by boat, there was screaming

डीएसपी पूर्वी शहरयार ने कहा

वहीं मामले में डीएसपी पूर्वी शहरयार (DSP East Shahryar) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लोगो से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।

कितने बच्चे और लोग नाव पर सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रस्सी के सहारे नाव पार कर रही थी। वह रस्सी अचानक से टूट गई थी, जिससे हादसा हो गया है।

स्थानीय लोग से भी जानकारी ली जा रही है। कितने बच्चे थे और अन्य लोग नाव पर सवार थे, यह पता लगाया जा रहा है।

बिहार में बड़ा नाव हादसा, नाव से स्कूल जा रहे थे 30 बच्चे, मची चीख पुकार-Big boat accident in Bihar, 30 children were going to school by boat, there was screaming

नाव पर बैठकर स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 बच्चे गायघाट प्रखंड के बलौर हाई स्कूल जा रहे थे।

बिहार में बड़ा नाव हादसा, नाव से स्कूल जा रहे थे 30 बच्चे, मची चीख पुकार-Big boat accident in Bihar, 30 children were going to school by boat, there was screaming

नाव पर कुछ बच्चे और महिलाएं भी थी। कुछ पुरुष भी थे। रस्सी के सहारे नदी से नाव पार करती है। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई और बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी (Bagmati River) में डूब गई।