पटना : बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार को 2 IPS और 33 DSP को इधर से उधर (2 IPS and 33 DSP Transfer) किया है।
इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। औरंगाबाद की ASP और 2020 बैच की IPS अधिकारी स्वीटी सहरावत (Sweety Sehrawat) को पटना ASP बनाया गया है।
33 DSP का भी तबादला
वहीं काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना (Crime Investigation Department Patna) भेजा गया है। काम्या मिश्रा 2019 बैच की IPS हैं। इसके साथ ही 33 DSP का भी तबादला किया गया है।
जिसमें नुरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है।
वहीं रहमत अली, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है।
जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।
नवल किशोर, पुलिस उपाधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, सारण भेज दिया गया हैं।
सिन्धु शेखर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मद्यनिषेध, बिहार, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर, मुंगेर भेज दिया गया है।
वहीं विनय कुमार राय,पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा का पटना से तबादला (Transferred) कर अनुमण्डल पुलिस, पदाधिकारी, बलिया,बेगूसराय भेजा गया है।