बिहार की इस भाजपा MLA की अचानक वायरल हो गईं आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर…

विधायक के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम संजय सारंगपुरी है, कहा जा रहा कि यह रश्मि वर्मा के साथ काम करता है

News Aroma Media
2 Min Read

Bihar MLA Viral Photos: नरकटियागंज से BJP की विधायक रश्मि वर्मा (MLA Rashmi Verma) फिलहाल शुर्खियों में हैं।

बता दें कि MLA साहिबा की कुछ आपत्तिनजक तस्वीरें सोशल मीडिया (Objectionable Pictures Social Media) पर वायरल हो रही हैं।

जिसको लेकर उन्होंने अपना पक्ष साफ़ किया है। उन्होंने फोटोज को Edit किया हुआ बताया। और कहा कि ये सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

बिहार की इस भाजपा MLA की अचानक वायरल हो गईं आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर…-Objectionable pictures of this BJP MLA of Bihar suddenly went viral, then…

रश्मि वर्मा की जनता से अपील

BJP विधायक रश्मि वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भ्रामक एवं झूठी फोटो एडिट (Misleading and False Photo Edit) कर सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर और उनके चरित्र पर लांछन लगाकर बदनाम करने की एक साजिश चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधायक के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम संजय सारंगपुरी है। कहा जा रहा कि यह रश्मि वर्मा के साथ काम करता है।

वहीं महिला विधायक ने कहा कि जिसके साथ तस्वीर Edit की गई है उसमें दिखने वाला शख्स दो साल पहले तक उनके साथ काम करता था। अब वह उनके साथ काम नहीं कर रहा है। उससे उनका विवाद चल रहा है। उससे कोई लेना देना नहीं है।

बिहार की इस भाजपा MLA की अचानक वायरल हो गईं आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर…-Objectionable pictures of this BJP MLA of Bihar suddenly went viral, then…

MLA करेंगी FIR

विधायक रश्मि वर्मा (MLA Rashmi Verma) ने कहा कि आप सभी इस प्रकार की फोटो पर ध्यान नहीं दें। अपने मोबाइल से इस फोटो को डिलीट करें। जो भी लोग इस प्रकार की फोटो वायरल कर रहे हैं मुझे सूचित करें।

बिहार की इस भाजपा MLA की अचानक वायरल हो गईं आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर…-Objectionable pictures of this BJP MLA of Bihar suddenly went viral, then…

जिन लोग ने इस तरह की तस्वीर वायरल की है उनके खिलाफ FIR और मानहानि (FIR and Defamation) का केस करने जा रही हूं।

उन्होंने कहा कि उनके साथ सोशल मीडिया के सहारे इस प्रकार का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है ताकि आम जनता में उनके प्रति नफरत का बीज बोया जा सके और इसका फायदा आने वाले चुनाव में उनके विरोधियों को मिल सके। आगे उन्होंने कहा कि जनता जनार्धन मेरे भगवान हैं। मैं जनता के सहारे हूं।

Share This Article