बिहार में BJP को चाहिए 10 लाख नौकरियों का हिसाब, तेजस्वी ने मांगा दो करोड़ का…

News Aroma Media
2 Min Read

पटना : BJP जहां शिक्षकों के मुद्दे और महागठबंधन के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर हिसाब मांग रही है।

वहीं, RJD के नेता और उप CM तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि इस विधानसभा मार्च (Assembly March) में एक भी शिक्षक शामिल नहीं थे, BJP बेकार में हुडदंग कर रही है।

तेजस्वी ने BJP की मांग पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पहले ही कह दिया था, हम लोग भी कह रहे हैं कि सदन खत्म होने के बाद इस मामले पर शिक्षक नेताओं से बातचीत होगी।

इसके बाद तो यह बात पहले ही स्पष्ट हो चुकी है।

बिहार में BJP को चाहिए 10 लाख नौकरियों का हिसाब, तेजस्वी ने मांगा दो करोड़ का… BJP needs account of 10 lakh jobs in Bihar, Tejashwi asked for two crores…

- Advertisement -
sikkim-ad

2 करोड़ नौकरी और महंगाई का हिसाब

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग 10 लाख रोजगार मांग रहे हैं।

उन्हें यह बताना चाहिए कि देश में कौन सा ऐसा राज्य है, जहां 3 लाख से भी ज्यादा सरकारी नौकरी के लिए विज्ञापन (Advertisement) निकाली गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले इन्हें 2 करोड़ नौकरी और महंगाई का हिसाब देना चाहिए।

शिक्षकों को राज्यकर्मी का दिया जा रहा दर्जा

तेजस्वी ने वादा करते हुए कहा कि इस सरकार में रहते हम 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य तो पूरा कर ही लेंगे।

लेकिन, BJP के लोग पहले दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें और देश में जो महंगाई है, उसका हिसाब दें।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले तो यही लोग थे, बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) की सरकार बनी है तब न शिक्षकों की बहाली निकाली गई।

शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article