बिहार में पलटी स्कार्पियो, 3 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, बताया जाता है कि नालंदा, गया जिले की सीमा पर हरसिंगार गांव के समीप एक स्कर्पियो के सड़क के किनारे पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

गया: बिहार के गया और नालंदा जिले की सीमा (Gaya and Nalanda Border) पर सोमवार को तड़के एक तेज रफ्तार स्कार्पियो के पलट जाने (Scorpio Accident) से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि मृतक सभी राजगीर मेले (Rajgeer Mela) में मलमास महीना में स्नान करने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, बताया जाता है कि नालंदा, गया जिले की सीमा पर हरसिंगार गांव के समीप एक स्कर्पियो के सड़क के किनारे पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

बिहार में पलटी स्कार्पियो, 3 लोगों की मौत-Scorpio overturned in Bihar, 3 people died

पुलिस कर रहीं पूरे मामले की जांच

जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग एकंगरसराय के रहने वाले हैं जो मलमास महीने में राजगीर (Rajgeer) स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान हरसिंगार गांव के समीप चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और स्कॉर्पियो सड़क किनारे जाकर पलट गई।

बिहार में पलटी स्कार्पियो, 3 लोगों की मौत-Scorpio overturned in Bihar, 3 people died

इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।

इस दुर्घटना में वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है, हालांकि बताया जा रहा है कि सभी एकंगरसराय (Ekangarsarai) के रहने वाले थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहीं है।

Share This Article