Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) हुई इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
अरवल में मंगल कर्क के निर्माण को स्वीकृति दी गई इसके लिए 38 करोड रुपए की हरी झंडी कैबिनेट ने दी।
कैमूर में होगा ईको टूरिज्म का विकास
इसके अलावा कैबिनेट में अन्य 32 एजेंडों पर मुहर लगाई। जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य कई विभागों से जुड़े मामले को हरी झंडी मिली है।
दोन शाखा नहर के पुनस्थापन कार्य के लिए 7640.95 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है। कैमूर जिले के करमचट ईको-टूरिज्म एंड एडवेंचर हब (Karamchat Eco-Tourism and Adventure Hub) के विकास के लिए 49 करोड़ से अधिक की राशि को ओके किया गया है।