Bihar cabinet clears salary hike and 27000 job recruitments: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिनसे सरकारी सेवा ढांचे में सुधार, कर्मचारियों को राहत और बेरोजगार युवाओं को अवसर मिलने जा रहे हैं। मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के साथ-साथ हजारों पदों पर नई नियुक्तियों की स्वीकृति इस बैठक की मुख्य झलक रही।
मंत्रियों की सैलरी और भत्तों में इज़ाफा
सरकार ने राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन अब ₹65,000 कर दिया है, जो पहले ₹50,000 था। इसके साथ ही क्षेत्रीय भत्ता ₹70,000, आतिथ्य भत्ता ₹29,500 और दैनिक भत्ता ₹3,500 तक बढ़ा दिया गया है। यात्रा भत्ता ₹25 प्रति किलोमीटर कर दिया गया है, जो पहले ₹15 था। ये बदलाव मंत्रियों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेंगे।
सरकारी विभागों में 27,330 नई भर्तियों का रास्ता साफ
बैठक में 27,330 पदों पर नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, मद्य निषेध, आयुष और अन्य विभाग शामिल हैं। यह फैसला राज्य में रोजगार के अवसरों को व्यापक स्तर पर बढ़ाएगा। सबसे ज्यादा नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी, जो वर्तमान में संसाधनों की कमी से जूझ रहा है।
शिक्षा प्रशासन को मिलेगा नया ढांचा और गति
कैबिनेट ने ‘बिहार शिक्षा प्रशासनिक सेवा नियमावली 2025’ को स्वीकृति दी, जिससे राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा प्रबंधन को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की कोशिश होगी। साथ ही जिन 626 स्कूलों को मान्यता देने में खामी थी, उन्हें एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिया गया है।
राज्य का पहला एयर शो पटना में होगा आयोजित
वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर बिहार में पहली बार एयरफोर्स का एयर शो आयोजित होगा। 22 और 23 अप्रैल को पटना के मरीन ड्राइव पर 9 जेट विमानों की टीम रोमांचक हवाई करतब दिखाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
अन्य कैबिनेट फैसले
- राजस्व न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के लिए ₹38.47 करोड़ स्वीकृत
- कृषि विभाग में 2,590 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति
- मद्य निषेध विभाग में 48 नए पद
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 35 पद
- आयुष अस्पतालों में 36 नई नियुक्तियां
- उर्दू अनुवादकों के लिए 3,306 पदों पर बहाली
- आकस्मिकता निधि की सीमा ₹10,000 करोड़ की गई
- औद्योगिक निवेश नीति 2016 की मियाद अब 2025 तक बढ़ी
- दंत चिकित्सा सेवा नियमावली 2025 को स्वीकृति
- गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मिला भूमि का अनुमोदन
- मुख्यमंत्री के सलाहकार मंडल में नए चेहरों की Entry, डॉ. रामराज रमन की विदाई