आजकल सुपर नेता बने हुए हैं बिहार के CM नीतीश कुमार, ऐसा कन्फ्यूजन…

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर यू-टर्न लेकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले हैं। आज मौजूदा सियासी हालात को लेकर आज BJP ने पटना ऑफिस में 4 बजे अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है।

News Aroma Media
3 Min Read

Bihar Politics: बिहार के CM नीतीश कुमार आजकल देश के सुपर नेता बने हुए हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में ऐसा कंफ्यूजन क्रिएट करने वाला नेता आज तक नहीं किसी ने देखा होगा। उनके भविष्य का अगला कदम क्या हो सकता है, यह भी कोई नहीं बता सकता। बिहार की राजनीति में 3 दिन से भूचाल आया है और पटना से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है।

अब करीब करीब तय हो गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर U-TURN लेकर BJP के साथ सरकार बनाने वाले हैं।

आज मौजूदा सियासी हालात को लेकर आज BJP ने पटना ऑफिस में 4 बजे अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है।

इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे। BJP लोक सभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेगी।

विनोद तावड़े ने कहा, “बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।।।”

- Advertisement -
sikkim-ad

vinod tawde

वहीं RJD ने भी सियासी संकट से निपटने के लिए आज 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। जबकि, वेट एंड वॉच के मूड में दिख रहे नीतीश कुमार 28 जनवरी, यानि रविवार को अपने नेताओं के साथ राय मशविरा करेंगे। JDU विधायक विधायक दल की बैठक के बाद संभवत: नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं और कल शाम अथवा सोमवार सुबह शपथ ग्रहण हो सकता है।

इससे पहले कल दिल्ली BJP मुख्यालय में आलाकमान ने बिहार पर काफी देर चर्चा की। BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने 25 और 26 जनवरी को बिहार BJP के नेताओं के साथ मंथन किया ताकि सियासी नफा नुकसान का आंकलन किया जा सके। केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके लिए नीतीश के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व का हर फैसला मंजूर होगा।

अभी भी BJP नीतीश को लेकर खुलकर बोलने से परहेज कर रही है इसीलिए बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी दिल्ली से मंथन के बाद पटना आए तो यही बोले कि, 2024 को लेकर बैठक हो रहीं हैं।

इस बीच सूत्रों से खबर आई कि, कांग्रेस के 10 विधायक BJP के संपर्क में हैं लेकिन बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि किसी भी हालात के लिए हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। कांग्रेस के टूटने का सपना पालने वाले पछताएंगे।

Share This Article