CM Nitish Kumar on an aerial survey of flooded aera :लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को फिर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल थे।संभावना जताई जा रही है कि इस सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री बाढ़ से निपटने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
बताते चलें इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने सितंबर महीने में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे।
प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश
आज निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को सतर्क रहने और लगातार स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पानी का स्तर बढ़ रहा है, उन पर पूरी नजर रखी जाए। जिलाधिकारी और अभियंता पूरी तरह चौकस रहें और वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में Camp कर स्थिति का जायजा लेते रहें।
कई नदियों में बढ़ चुका है जलस्तर
गौरतलब है कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते कुछ जिलों में तटबंध टूट गए हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है और लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।