CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कहते हैं, “सुशील मोदी पहले क्या थे? क्या आप सुशील मोदी (Sushil Modi) के बारे में भूल गए?… वह यहां कब थे? (तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए) उनके पिता लालू यादव को पटना विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बनाया गया और सुशील मोदी को महासचिव बनाया गया।
मैं इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) में था और हमने उन्हें जिताया। यह सब पुरानी खबर है। जब हम साथ थे तो अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है।
मोतिहारी में जो कहा उसका गलत मतलब निकाल लिया गया। मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा थी। मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने को लेकर हमने दवाब बनाया।
मेरे कहने का मतलब BJP के साथ का बिलकुल नहीं था। मेरे कहने का मतलब था कि जो काम हुआ है उसे याद रखिए। वहां सभी दलों के नेता मौजूद थे। मीडिया ने जो लिखा और दिखाया उससे दुख हुआ। ऐसे बयान छपेगा तो बोलना बंद कर दूंगा। मेरा कही किसी से संबंध नहीं।
मोतिहारी में CM का बयान
CM नीतीश कुमार, अभी हाल ही में मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Central University Convocation Ceremony) में शामिल होने पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी और बीजेपी की दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी।
दरअसल, CM नीतीश जिस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में कई बीजेपी नेता भी शामिल थे।
दीक्षांत समारोह के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण देने की बारी आई तो उन्होंने कहा,’जितने लोग हमारे हैं, सब साथी हैं। छोड़िए ना भाई।
हम अलग हैं आप अलग हैं। इसको छोड़ दीजिए। इससे क्या मतलब है। हमारा दोस्ती कहियो खत्म होगा? (हमारी दोस्ती कभी खत्म होगी?) । चिंता मत कीजिए, जब तक जीवित रहेंगे, तब तक आप लोगों से संबंध बना रहेगा।
हम सब मिलकर काम करेंगे। यह बात उन्होंने राष्ट्रपति, राज्यपाल को देखते हुए और BJP नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कही।
BJP भी नीतीश को लेकर सॉफ्ट नजर आई
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद BJP भी नीतीश को लेकर सॉफ्ट नजर आई थी। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के साथ भाजपा की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
सम्राट चौधरी ने हालांकि इतना कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब तक तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे तब तक BJP उनका विरोध जरूर करेगी।