CM Nitish Kumar : 19 अक्टूबर को मोतीहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Central University Convocation Ceremony) कार्यक्रम में जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) भी मौजूद थीं, नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं के तरफ इशारा करते हुए दोस्ती की कसमें खाईं और मरते दम तक दोस्ती निभाने की बात कही थी।
‘यह बच्चा ही अब हमारा सब कुछ है और…
लेकिन, CM नीतीश कुमार अचानक से U Turn लेते हुए नजर आए। उन्होंने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा ”यह बच्चा ही अब हमारा सब कुछ है और हम सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं”।
दरअसल, नीतीश कुमार से शनिवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Central University Convocation) में दिए गए उनके बयान को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा से दोस्ती को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।
मीडिया ने गलत तरीके से सबकुछ छापा है। जवाब देने के दौरान CM नीतीश कुमार ने अपने पास खड़े तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कहा ”यह बच्चा ही अब हमारा सब कुछ है और हम सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
CM नीतीष ने तेजस्वी को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी
तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रख के उन्हें अपना सब कुछ बताने वाले बयान के बाद बिहार के राजनीतिक कल्याण में अब नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नीतीश कुमार ने नए सिरे से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
पिछले साल BJP से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद भी नीतीश कुमार ने कई मौकों पर तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) महागठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।