पटना : जीवन में कई तूफानों का सामना कर चुके बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को भीषण गर्मी से परेशान दिखे और उन्होंने पत्रकारों का यह कहकर अभिवादन किया कि-बहुत गर्मी है।
यहां राज्य के पहले उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह (Anugrah Narayan Singh) की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे नीतीश को प्रचंड गर्मी का अहसास हुआ।
पटना में अधिकतम तापमान कई दिनों से 40°C से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
लेकिन कड़ाके की धूप के बावजूद नीतीश कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक मंडप के नीचे बैठे रहे।
इस तरह वह टाल गये सवाल
समारोह के बाद JDU नेता नीतीश ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘बहुत गर्मी है।’’
हालांकि, एक निजी कर्मचारी मुख्यमंत्री के सिर पर छाता लिए उनके बगल में खड़ा था।
BJP विरोधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आयोजित करने जा रहे नीतीश ने समान नागरिक संहिता से संबंधित सवाल पर कहा, ‘‘कुछ समय बाद इन मामलों पर बात करते हैं। आज बहुत गर्मी है।’’ इस तरह वह सवाल को टाल गये।