कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या

News Alert
1 Min Read
#image_title

कटिहार: जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप शुक्रवार मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

मृतक चिचाई मंडल (51वर्ष), पिता हलेश्वर मंडल खैरा पंचायत वार्ड नंबर 13 का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, तथा अज्ञात अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।

गोली मृतक के सीने में लगी

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक चिचाई मंडल (Deceased Chichai Mandal) अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए बासा (कामत) जा रहा था।

इसी बीच कामत के पास सड़क से गुजर रहे अपराधियों ने चिचाई मंडल को गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली मृतक के सीने में लगी। ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) समेली भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article