सीवान में बेलगाम अपराधियों ने CSC संचालक को मारी गोली

News Alert
1 Min Read

सीवान: जिले में मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा नौतन Main Road स्थित सुमेरपुर में संचालित एक CSS संचालक को गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार दिया।

CSS संचालक को गोली पेट में लगी है, जिसे ईलाज के लिए Siwan सदर अस्पताल लाया गया है ।

ग्रामीण डर कर सहम गये

उल्लेखनीय हो कि सुमेरपुर स्थित सीएससी (CSC) केन्द्र में आज दो युवक पैसा निकासी करने के लिए पहुंचे किसी बात को लेकर संचालक से उलझ गये और संचालक को दुकान से बाहर खींच कर गोली मार दिए, हालांकि वहां मौजूद ग्रामीण बीच बचाव करने गये तो अपराधी उनपर भी पिस्टल (Pistol) तान दिए जिससे ग्रामीण डर कर सहम गये और अपराधी फरार हो गये।

घायल संचालक का नाम तरूण कुमार (Tarun Kumar) बताया जाता है जो सुमेरपुर गांव का ही रहने वाला है।

Share This Article