मोतिहारी: नींबू तोड़ना एक महिला को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। जी हां! मोतिहारी के चैनपुर गांव में यह लौमहर्षक वारदात बुधवार को अंजाम दी गई।
मृतका चैनपुर के रहने वाले सुनील बैठा की पत्नी थी। घटना का पता चलने पर महिला के मायके व गांव के लोगों ने मृतका ससुर और सास पर नींबू तोड़ने के विवाद में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। महिला का मायका पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर के चकितवल में है।
महिला की मौत के बाद से ससुराल वाले फरार
महिला की मौत के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
मायके वालों का आरोप है कि बुधवार को काजल ने अपने पति सुनील को फोन कर बताया कि उसकी गोतनी चोरी-छिपे नींबू तोड़ रही है। इस पर सुनील ने फोन पर ही फतुहा गांव के अपने एक संबंधी को चैनपुर जाकर स्थिति की जानकारी देने को कहा।
हालांकि उसका संबंधी जब चैनपुर पहुंचा तो काजल का वहां पर शव देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
वहीं, घटना का पता चलने पर पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नींबू को लेकर विवाद में गला दबाकर हत्या की बात पता चली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।