अररिया: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों (Fearless Punks) ने शुक्रवार को एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार (Daily Newspaper Vimal Kumar) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी और आराम से चलते बने।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार (Journalist Vimal Kumar) को अपराधियों ने घर से बुलाया।
अपराधियों की संख्या चार से पांच थी
जैसे ही वे दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वाले थे, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या चार से पांच थी, जो बाइक पर सवार होकर आए थे।
परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे।
पूरे मामले की सभी कोणों से जांच शुरू
आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल (Araria Sadar Hospital) भेज दिया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है।
विमल कुमार (Vimal Kumar) के एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है।